ये हिन्दुस्तान है,
यहाँ बोफोर्स घोटाले
से ज्यादा लोगो को
शर्मा जी के अफेयर
में इंटेरेस्ट है,
यूँ तो शाम को
चाय की चुस्कियों
के साथ
बोफोर्स पर
बाते तो होती हैं,
पर अगली ही सुबह
बीवी-बच्चे
स्कूल-ऑफिस
बॉस-फाइल
राशन-पानी
सब्जी-भाजी
बिजली-बिल
क्रेडिट-डेबिट
में घुट सी
जाती है,
ये हिंदुस्तान है
यहाँ टू-जी
से ज्यादा लोगो को
बिग-बी में इंटेरेस्ट है.
-सिद्धांत
0 comments:
Post a Comment