सुदूर
वर्षा वन में
खिलते हैं
चटकीले रंगों वाले
मशरूम,
और बहती है
एक लच्छेदार नदी,
वहीँ
चौड़े पत्तों वाले
पेड़ों तले
पलती है,
ऊँचें जिराफों की
नयी प्रजाति।
डार्विन के
जिराफों से उलट
पेचीदे विकास पथ वाले
वो..............
नहीं मानते
योग्यतम की उत्तरजीविता
भत्तों पर पोषित
ये जिराफ
अब और ऊँचे
हो चले हैं ।।
- सिद्धांत
23 सितंबर , 2012
बहुत खूबसूरत
ReplyDeleteधन्यवाद विवेकानंद जी
ReplyDelete