श्वेत मशरूम
टरमीटोमाईसिस
उगाने को,
दीमकों ने
बनाई थीं बांबियां
आम के बाग़ में,
उन्हीं बाँबियों की
एक कोठरी में
जमा थे कुछ शाख पत्ते
और एक जिन्न,
जब तड़के
बादल गरजते थे
तो खिल उठते थे
खिड़कियों से
लम्बी डंडियों वाले
श्वेत खुम्ब,
सुना है...........
जब से चोरी होने लगे हैं
टरमीटोमाईसिस
नाराज दीमकों ने
मशरूम उगाने
बंद कर दिए।।
-- सिद्धांत
मार्च 1 9 , 2 01 3
0 comments:
Post a Comment