कुछ इन्साफ पसन्द
लोगों ने
कल रात
उसे
सूली पर टाँग दिया।
सुना है,
वो बदचलन इंसान था,
उसे यकीन था
तुम्हारे दीन और ईश्वर
दोनों एक ही है।
अब ये
अल्लाह और भगवान वाले ही
तय करें
कि उसे
जलाया जाये
या दफनाया जाये........
मेरे मुल्क में
अब ये आम बात है।।
- सिद्धान्त
नवम्बर २६, २०१७
रात्रि ८:३०
0 comments:
Post a Comment