मुझे रास आती है पाइथागोरस की पहली प्रमेय कि समकोण त्रिभुज में कर्ण पर बना वर्ग शेष दो भुजाओं पर बने वर्गों के योग के बराबर होता है I पर ज्यादा पसंद है मुझे इंसानी दिल की संरचना आँखों के वर्णक स्तर और हड्डियों के गठबंधन, मुझे आज भी कंठस्थ है रुधिर के परिसंचरण मार्ग और तंत्रिकातंत्र के जाल I भले से लगते है निएंदरेथल मानवो से हमारे सम्बन्ध, तुम्हे याद होगा एक बार प्लास्टोसीन युग की एक कन्दरा में उस कपि ने कहा था..... विकास का जीवनविज्ञान अंत को है I सच ही था शायद तभी तो अब मुझे रिश्तो...
Sunday, 18 March 2012
Tagged under: कविता
ये कैसी जिद
ये कैसी जिद कि तुमने बाँट दी जमीन पानी और हवा सब कुछ मानचित्रो में सजने को ? और नहीं छोड़ी इंसानी लाशें भी बंदरबांट करने को ! तुम अब खुश तो बहुत होगे, जो तुम्हारे पाखंड फुटपाथों पर बिकते हैं, और तुम्हारे लुभावने चश्मे मेरा दर्शन कोण कम करते है !! -सिद्धांत (मार्च १५,२०१२ ९:३१ पी एम ) Copyright ...
Tuesday, 13 March 2012
Tagged under: कविता
आला
अब उसकी झील सी नीली आँखों में, ख्वाब नहीं पलते है, और न ही उसके अल्हड़ से दिल में अरमान पनपते है, अब न तो उसका चंचल मन आँगन में फुदकता है, और न ही उसका चटोरापन आम के अचार को तरसता है, अब बारिश में वह मेरे संग नाव नहीं चलाती है, और न ही कोयल बन मीठे गीत गाती है, अब उसकी खुशियों पर लम्बी अमावस है, और तिस पर भी मेरा आला खामोश है. - सिद्धांत (मार्च...
Wednesday, 7 March 2012
Tagged under: कविता
होली
नीले, पीले, हरे, गुलाबी रंगों का त्योहार है होली दुश्मन भी मिल जाये ऐसे प्रेमभाव का नाम है होली नीले, पीले, हरे, गुलाबी रंगों का त्योहार है होली दुःख से मुरझाये चेहेरो पर खुशियों की मुस्कान है होली राग द्वेष से परे प्यार के गीतों का पैगाम है होली नीले, पीले, हरे, गुलाबी रंगों का त्योहार है होली ईश्वर के सच्चे बन्दों की गीता और कुरान है होली सतरंगी से इन्द्रधनुष के रंगों का विज्ञानं है होली नीले, पीले, हरे, गुलाबी रंगों का त्योहार है होली II ...
Subscribe to:
Posts (Atom)