ये कैसी जिद
जमीन पानी
और हवा
सब कुछ
मानचित्रो में
सजने को ?
और नहीं छोड़ी
इंसानी लाशें भी
बंदरबांट
करने को !
तुम अब खुश
तो बहुत होगे,
जो तुम्हारे पाखंड
फुटपाथों पर
बिकते हैं,
और तुम्हारे
लुभावने चश्मे
मेरा दर्शन कोण
कम करते है !!
-सिद्धांत (मार्च १५,२०१२ ९:३१ पी एम )
Copyright
0 comments:
Post a Comment