नीले, पीले, हरे, गुलाबी
रंगों का त्योहार है होली
दुश्मन भी मिल जाये
ऐसे प्रेमभाव का नाम है होली
नीले, पीले, हरे, गुलाबी
रंगों का त्योहार है होली
दुःख से मुरझाये चेहेरो पर
खुशियों की मुस्कान है होली
राग द्वेष से परे प्यार के
गीतों का पैगाम है होली
नीले, पीले, हरे, गुलाबी
रंगों का त्योहार है होली
ईश्वर के सच्चे बन्दों की
गीता और कुरान है होली
सतरंगी से इन्द्रधनुष के
रंगों का विज्ञानं है होली
नीले, पीले, हरे, गुलाबी
रंगों का त्योहार है होली II
-सिद्धांत (मार्च ०८, २०१२. १२.१६ पी एम )
0 comments:
Post a Comment