वह खोजता
आसमान
पर उसे न मिला
वो तो
धुएं से ढँक गया
इमारतों में छुप गया
प्रकृति का
नीला आसमान
आज काला हो गया I
वह खोजता
आसमान
पर उसे न मिला I
आसमान
गाँव में
गली गली है बस रहा
आसमान
तंग सा
शहर का सिमट रहा
आसमान
अब कहाँ रह गया ?
प्रकृति का
नीला आसमान
आज काला हो गया II
-सिद्धांत
bahut khub
ReplyDelete