एक प्रदूषित क्षेत्र,
जहाँ,
एक श्वेत कपोत भी,
काक नजर आता है,
और,
खो जाता है,
स्याह से गलियारों में,
जैसे काजल,
कोयले में छिप जाती है I
खो जाता है,
उसका अस्तित्व,
उसका स्वाभिमान,
खो जाता है,
उसका ईमान,
उसकी भक्ति,
जैसे,
रेगिस्तान की,
धूल भरी आँधियों में,
वृक्ष से गिरा पत्ता,
खो जाता है II.
- सिद्धांत
0 comments:
Post a Comment