एक मरीचिका,
एक ख्वाब,
एक छलावा,
तुम हो,
खोकर जिसमे
सब कुछ
लुट जाना ही,
खोकर खुद को,
खुद से,
गुम जाना ही,
यही नियति है I
अब न स्पंदन है,
न दिल में धड़कन है,
बस नीर लिए
लोचन में,
जिन्दा लाश
बना बैठा हूँ
तुमको आज
गँवा बैठा हूँ II
-सिद्धांत
Copyrights @ 2013, BrandMag Blogger Template - Designed By Templateism | MyBloggerLab
0 comments:
Post a Comment