ओजोन की पर्त
फट रही है,
उसको बनवाइए
पांच-छ:
मिस्त्री लेकर
जल्द पहुँच जाइये,
न जा पाइये
तो मेरा यान
ले जाइये,
उसमे
कुछ बोरी
सीमेंट
ले जाइये,
पर पर्त
जल्द से जल्द
बनवाइए I
नहीं बनवाइयेगा
तो पर्त फट जाएगी
पर्त फट जाएगी
तो गैसे बहुत आयेगी
गैसें अगर आई
तो सब मर जायेगे
इसलिए तो
कहता हूँ
कि पर्त
जल्द से जल्द
बनवाइए II
- सिद्धांत (मेरी प्रथम रचना, 1991)
0 comments:
Post a Comment